भागलपुर, मई 12 -- थाना क्षेत्र के दराधी बहादुरपुर गांव में शनिवार की रात डीजे बजाने के दौरान फोटो खींचने के विवाद में जमकर लाठी-डंडे से मारपीट हो गई। जिसमें महादलित टोला के नवीन चंद्र निवास (60) पिता स्व. चपरासी दास की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव के पासवान टोला के लड़के की बारात निकलने वाली थी। गांव में पानी भरने की रस्म अदायगी में गांव के लड़के डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे। इस दौरान ठाकुर टोले के लड़के ने महादलित टोले के लड़के से फोटो खींचने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें दोनों पक्षों में लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हो गई। इस विवाद में नवीन चन्द्र निवास को सिर में गंभीर चोट लगी। जिससे वह घटनास्थल पर गिरकर बेहोश हो गए। परिजन उसे लेकर मायागंज गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पर पहुंची कजरैली पुलिस ने शव को कब...