फिरोजाबाद, जुलाई 16 -- न्यायालय ने पीट पीटकर एक युवक की हत्या करने के दोषी पिता व तीन पुत्रों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। उन पर अर्थ दंड लगाया। अर्थ दंड न देने पर उन्हें अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। थाना जसराना के गांव जाजूमई में प्रकाश चंद्र पुत्र लल्लू सिंह की 30 जुलाई 2020 को बिजली की केबल छत से डालने का विरोध करने पर पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। उसे बचाने गए परिजनों पर फायर कर दिया। जिससे उसकी बेटी राधा घायल हो गई। बेटे सबलू कुमार ने खरग सिंह पुत्र दुर्ग सिंह तथा उसके बेटों धर्मेंद्र, दिनेश व मुकेश के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने विवेचना के बाद चारों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। मुकदमा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश त्वरित न्यायालय कोर्ट संख्या 2 विमल वर्मा की अदालत में चला। अभियोजन पक्ष की तरफ से मुकदम...