पीलीभीत, अगस्त 11 -- बरखेड़ा। गांव कटकवारा में शनिवार देर शाम कहासुनी के बाद खूनी संघर्ष शुरू हो गया। इसमें दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हो गए। खूनी संघर्ष के बाद अस्पताल जाते समय एक युवक की रास्ते में पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव कटकवारा निवासी तोत्तर पाल ने बताया कि उनके परिवार के ही हरिशंकर को गांव निवासी कुछ लोगों ने बेवजह पीट दिया। हरिशंकर की पत्नी नन्हीं देवी आरोपियों के घर शिकायत करने गई, तो आरोपियों ने फिर मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने बेरहमी की पिटाई उनके पक्ष के उनके अलावा हरीशंकर, पार्वती, नन्ही गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट के दौरान उनके पक्ष की महिलाओं के जेवर भी वहीं गिर गए। एबुलेंस से सभी घायल बरखेड़ा सीएचसी आ रहे थे। एबुलेंस के पीछे उनक...