बिहारशरीफ, सितम्बर 23 -- पीटकर बच्ची को किया अधमरा, इलाज के दौरान मौत हरनौत थाना क्षेत्र के डिहरी गांव की घटना 18 सितंबर को बच्चों के बीच विवाद में महिला पर पीटने का आरोप निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को हुई मौत फोटो : हरनौत हत्या-बिहारशरीफ सदर अस्पताल में मंगलवार को पोस्टमार्टम के दौरान परिवार के सदस्य। हरनौत (नालंदा), निज संवाददाता। जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में 18 सितंबर को बच्चों के बीच हुए विवाद में आठ साल की बच्ची की बेरहमी से पिटाई की गयी थी। उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतका अनिल कुमार की पुत्र मधु कुमारी है। परिजनों ने एक महिला पर बेरहमी से पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। आरोपिता ललिता देवी के खिलाफ एफआईआर करायी गयी है। परिजनों ने बताया कि घटना के दिन ...