चाईबासा, अगस्त 10 -- चाईबासा। पीजे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा में विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति की बैठक हुई। बैठक का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष रामध्यान मिश्र, उपाध्यक्ष बजरंग लाल चिरानिया, सचिव तुलसी प्रसाद ठाकुर, सह विभाग प्रमुख ब्रेन टुडू, सदस्य अनंत लाल विश्वकर्मा, सुजीत विश्वकर्मा, प्रधानाचार्य रामाकांत राणा,आचार्य प्रतिनिधि नरेश राम व महिला आचार्य जमुना कोया ने संयुक्त रूप से तीन बार ओम् कार ध्वनि के साथ किया। बैठक में विद्यालय के विकास, अग्निशमन का एनओसी, शैक्षणिक विकास, विद्यालय संबंधी कई आवश्यकताएं, प्रांतीय शिशु वाटिका प्रशिक्षण सह कार्यशाला, आचार्यों की पारस्परिक स्थानांतरण, निर्माणाधीन भवन निर्माण आदि जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। साथ ही कई विद्यालय विकास संबंधी प्रस्ताव लिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान ...