चाईबासा, अगस्त 8 -- चाईबासा। पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सशिवि मंदिर में राखी निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य रामाकांत राणा ने किया। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधनभाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है। यह पर्व कई पौराणिक कथाओं से भी जुड़ा है जिनमें हुमायूं और कर्णावती की कथा उल्लेखनीय हैं। इस मौके पर विद्यालय के कक्षा पंचम से दशम तक की बहनों ने एक से बढ़कर एक सुंदर से सुंदरतम राखियों का निर्माण किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि इन राखियों का उपयोग रक्षाबंधन के पूर्व संध्या पर विद्यालय की बहनें भैया की कलाई में स्वनिर्मित राखियां बांधेंगी। इस कार्यशाला में कुल 2010 बहनों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला को सफल बनाने में जमुना कोया,नीतू डे,कुसुम सिंह,रेशमी सोय आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...