चक्रधरपुर, मई 10 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम पंपरोड चक्रधरपुर में शुक्रवार को बाल संसद के गठन के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत शिशु भारती के पदाधिकारियों द्वारा चुनाव आयोजित किया गया। चुनाव का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को मतदान की पूरी चुनावी प्रक्रिया को समझाना एवं छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। शिशु भारती के प्रधानमंत्री,अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं सेनापति पद के लिए चुनाव कराया गया। इसके लिए पूर्व से उम्मीदवार छात्र-छात्राओं ने विभिन्न पदों के लिए अपना - अपना नामांकन दाखिल किया और अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए सभी छात्र-छात्राओं के बीच अपना प्रचार प्रसार किया। तत्पश्चात अचार संहिता के प्रक्रिया को समझाने के लिए एक दिन पूर्व चुनाव प्रचार बंद कराया गया और शुक्रवार को छात्...