चक्रधरपुर, मई 24 -- पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम पंप रोड चक्रधरपुर में आयोजित दो दिवसीय समर कैंप शनिवार को संपन्न हुआ। समर कैंप का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद चन्द्र प्रधान ने भारत माता ॐ एवं माता सरस्वती के तस्वीर पर पुष्पार्चन एवं दीप जलाकर प्रारम्भ किया गया। इस समर कैंप में कक्षा नर्सरी से कक्षा चतुर्थ तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। दो दिवसीय समर कैंप के पहले दिन बच्चों के बीच सर्वप्रथम जुंबा डांस का आयोजन किया गया उसके पश्चात हमें अपरिचित व्यक्तियों से कोई भी वस्तु का सेवन नहीं करने एवं उनके साथ कहीं नहीं जाना चाहिए इस पर नाटक मंचन किया गया। साथ ही ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करने का तरीका बताया गया तथा एक छोटा ट्रैफिक सिग्नल तथा ज़ेबरा क्रॉसिंग बनाकर के उन्हें समझाया गया। भैया बहनों ने मेडिकल इमरजें...