चाईबासा, सितम्बर 28 -- चाईबासा। पीजे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा के विज्ञान के बच्चों ने क्षेत्रीय विज्ञान मेला व प्रश्नमंच में अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। सभी बच्चों ने बिहार के फारबिसगंज बिहार में रानी सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित क्षेत्रीय विज्ञान मेला में यह उपलब्धि हासिल की है। यहां पर चाईबासा से गये प्रति भागियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विज्ञान प्रयोग में किशोर वर्ग के कक्षा नवम के समर गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, विज्ञान प्रश्न मंच में शिशु वर्ग के भैया रूद्र शर्मा, बहन आकृति भेंगरा और सृष्टि उरांव ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। विजेता प्रतिभागियों के इस सफलता पर विद्यालय के प्रभात कालीन वंदना सभा में सम्मान समारोह आयोजित कर विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहना कर बच्चो...