चाईबासा, सितम्बर 27 -- चाईबासा। पीजे सरस्वती शिशुविद्या मंदिर चाईबासा की तीरंदाजी टीम जिला स्तरीय खेलो झारखंड-2025 में शामिल हुई। इसमें अंडर-14 की बहन अचिता बिरूली ने पहले 30 मीटर में द्वितीय स्थान व दूसरे 30 मीटर में तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, अडर-14 में ही छात्र की तीरंदाजी टीम में मिहिर महतो ने पहले 30 मीटर और दूसरे 30 मीटर में संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस तरह अपने विद्यालय के एक छात्रा और दो छात्र का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। यह प्रतियोगिता 7 से 8 अक्तूबर, 2025 को होटवार रांची में होना निश्चित हुआ है। विजेता भैया-बहनों के इस अद्भुत सफलता पर विद्यालय के समिति सदस्यों में उपाध्यक्ष सोहनलाल मुंदड़ा, बजरंग लाल चिरानिया, सचिव तुलसी प्रसाद ठाकुर, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य...