चाईबासा, मई 30 -- चाईबासा, संवाददाता। पीजे सरस्वती सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, चाईबासा में ग्रीष्मावकाश के प्रथम पांच दिनों से लगातार चल रहे शिशु वाटिका आचार्य कार्यशाला गुरुवार को संपन्न हुआ। इस कार्यशाला का समापन समारोह का शुभारंभ शिशु वाटिका के क्षेत्रीय प्रमुख मंजू श्रीवास्तव और उनके साथ शिशु वाटिका की दीदी जी ने संयुक्त रूप से भारत माता और देवी अहिल्याबाई होलकर के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामाकांत राणा ने कार्यशाला में पांच दिनों से लगे दीदी को शुभकामनाएं दी और उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में निर्मित शैक्षिक सामग्रियों का उपयोग भैया-बहनों के पठन-पाठ में किए जाएंगे। वहीं, शिशु वाटिका के क्षेत्रीय प्रमुख ने बताया कि यह कार्यशाला विद्यालय प्रबंध समिति के सद...