दुमका, जुलाई 4 -- दुमका, प्रतिनिधि।गर्भवती महिला पुरनी मोहली (22) का प्रसव के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजन शव को छोड़ फरार हो गए। यह घटना बुधवार की शाम की है। जानकारी के अनुसार 29 जून को प्रसव के लिए महिला को फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पहले दिन पति सहित परिवार के कई रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे हुए थे। फिर केवल महिला की सास अस्पताल में रह गई थी। 2 जुलाई की शाम में महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत होने के बाद सास धीरे से अस्पताल से खिसक गई। अस्पताल प्रबंधन ने जामा थाना की पुलिस को सूचित किया और बताया कि एक महिला की मौत हो गई है। वह जामा के पलासी गांव की रहने वाली थी। पुलिस ने पलासी गांव के चौकीदार को सूचित किया। चौकीदार ने महिला के परिजनों को सूचित किया और शव को अस्पताल से लाने की सलाह द...