दुमका, दिसम्बर 6 -- दुमका।समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को विभिन्न विभागों के सभी तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिन भी भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, उनका नियमानुसार शीघ्र हैंडओवर सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जिन योजनाओं की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, उनका अग्रीमेंट कर तत्काल नियमानुसार कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी सहित अन्य भवन निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी कार्यों को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। बैठक के दौरान फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के शौचालय की मरम्मत से संबंधित जानकारी भी उपायुक्त ने प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को...