भागलपुर, जनवरी 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू प्रशासन अब नियम देखेगा कि विवि के कोई अधिकारी यदि विवि के हेड हैं तो वे एक साथ रह सकते हैं या नहीं। दरअसल, ये मामला सिंडिकेट सदस्य डॉ. मुस्फिक आलम ने मंगलवार को सिंडिकेट की बैठक में उठाया था। उनका कहना था कि डीएसडब्ल्यू और हेड का पद दोनों फुल टाइमर है। विवि एक्ट में इसका उल्लेख है। यदि कोई अधिकारी बनता है तो उन्हें लीयन लेना होगा। इस मामले में कुलपति ने कुलसचिव को नियम देखने के लिए कहा है। अब नियमों के बारे में जानकारी लेकर आगे की प्रक्रिया होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...