आरा, दिसम्बर 1 -- आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के विभिन्न पीजी विभागों में पीएचडी सत्र 2023-24 के सफल अभ्यर्थियों का कोर्स वर्क शुरू हुआ। पीएचडी का कोर्स वर्क शुरू होने पर विभागों में शोधार्थियों की भीड़ रही। इसी कड़ी में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग में सत्र 2023-24 के शोधार्थियों का दीक्षारंभ समारोह आयोजित हुआ। अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. मृत्युंजय सिंह ने की। अध्यक्षीय संबोधन में प्रो. सिंह ने शोधार्थियों को शोध की बारीकियों, तकनीकी पक्षों और शोध के नये-नये वातायनों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शोध सतत प्रक्रिया है और इसके लिए निरंतर जिज्ञासा, अनुशासन तथा गहन अध्ययन की आवश्यकता होती है। कार्यक्रम में डॉ. नीरज कुमार ने शोधार्थियों को विभिन्न पुस्तकालयों का नियमित भ्रमण करने के लिए प...