भागलपुर, मई 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी हिंदी विभाग में जर्जर भवन के कारण शुक्रवार को बड़ा हादसा होते-होते बचा। हालांकि एक छात्र कुंदन कुमार का सिर शुक्रवार को छत का मलबा गिरने से फट गया है। कई विद्यार्थी और शिक्षक बाल-बाल बचे। शिक्षक चैंबर और कार्यालय से बाहर आने वाले रास्ते में ही छत की बुरी स्थिति है। अभाविप के राज्य विवि प्रमुख हैप्पी आनंद एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशुतोष तोमर ने कहा कि टीएमबीयू के कई पीजी विभागों की स्थिति जर्जर है। बावजूद विवि प्रशासन चिरनिद्रा में सोई हुई है। परिषद के विद्यार्थियों ने बताया कि यदि समस्या का समाधान नहीं होता है तो आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा। विभाग की तरफ से बताया गया कि इसकी जानकारी विवि को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...