मुंगेर, दिसम्बर 6 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुंगेर विश्वविद्यालय ने 26 नवंबर से आरडी एंड डीजे कॉलेज केंद्र पर एलएलबी के सत्र 2024-27 सेमेस्टर-2, सत्र 2023-26 सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2022-25 सेमेस्टर-6 की परीक्षा आरंभ की है। जिसके आठवें दिन की परीक्षा शुक्रवार को एक पाली में ली गयी। जिसमें एलएलबी सेमेस्टर-4 के पेपर-4 ह्यूमिनिटेरियन एंड रिफ्यूजी लॉ विषय की परीक्षा ली गयी। इसमें कुल 174 परीक्षार्थियों में सभी परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वही आठवें दिन की परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया। इधर अब शनिवार को अंतिम दिन एक पाली में परीक्षा होगी। जिसमें एलएलबी सेमेस्टर-2 के जनरल अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली जायेगी। --------------------- पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिये अंतिम तिथि आज मुं...