मुंगेर, नवम्बर 11 -- पीजी सेमेस्टर-3 में कुल 3568 विद्यार्थियों ने लिया नामांकन पीजी सेमेस्टर-3 में कुल 3568 विद्यार्थियों ने लिया नामांकन मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-3 में नामांकन के लिए सत्र- 2024-26 तथा सत्र- 2023-25 के पास एवं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दोबारा 3 नवम्बर से अवसर दिया था। नामांकन की अंतिम तिथि 10 नवम्बर निर्धारित थी, जो सोमवार को समाप्त हो गयी। विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अंतिम तिथि तक कुल 3568 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया। संकायवार नामांकन इस प्रकार है - * कला संकाय में 2838 * विज्ञान संकाय में 559 * वाणिज्य संकाय में 117 विद्यार्थी शामिल हैं। ---------- प्रो. रंजना सिंह बनीं सोशल साइंस संकाय की नयी डीन मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्...