मुंगेर, दिसम्बर 7 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2025-27 के सेमेस्टर-1 में दूसरी मैरिट लिस्ट के 351 चयनित विद्यार्थियों के लिए नामांकन 1 दिसंबर से 6 दिसंबर तक चला, जिसकी अंतिम तिथि शनिवार को समाप्त हो गई। अब नामांकन के बाद रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 8 दिसंबर तय की गई है। विद्यार्थियों को अपने संबंधित पीजी विभाग या पीजी सेन्टर में दस्तावेज सत्यापन के बाद ही रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। अब तक दो मैरिट लिस्ट में चयनित 4091 छात्रों में से 2768 ने नामांकन कराया है, जबकि 2633 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...