मुंगेर, नवम्बर 18 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र- 2025-27 के लिए पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन प्रक्रिया सोमवार से औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी पहली मेधा सूची के आधार पर दो दिनों में कुल 101 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है। विश्वविद्यालय ने पीजी में नामांकन के लिए जारी पहली मेधा सूची में 3560 विद्यार्थियों को स्थान दिया है, जिन्हें 22 नवंबर तक अपना नामांकन व पंजीकरण पूरा करना होगा। नामांकन के साथ ही पंजीयन की प्रक्रिया भी विभागों एवं सेंटरों में जारी है। पहले दो दिनों में हुए कुल 101 नामांकन में कला संकाय में 74, विज्ञान संकाय में 21 तथा वाणिज्य संकाय में 6 विद्यार्थियों ने दाख़िला लिया है। 5492 आवेदनों में से 3560 हुए चयनित: पीजी सेमेस्टर-1 में दाख़िला के लिए विश्वविद...