मुंगेर, नवम्बर 22 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने 20 पीजी विभागों तथा 9 पीजी सेंटरों में सत्र 2025-27 (पीजी सेमेस्टर-1) के लिए जारी पहले मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों के नामांकन और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 17 नवंबर से प्रारंभ की है। नामांकन और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 22 नवंबर निर्धारित की गई है, जो आज शनिवार को समाप्त हो जाएगी। दस्तावेज सत्यापन के दौरान कई विद्यार्थी माइग्रेशन प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे विद्यार्थियों को शपथ पत्र जमा करने के लिए एक सप्ताह की अतिरिक्त मोहलत दी जा रही है। एक सप्ताह के बाद माइग्रेशन जमा करने पर 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। निर्धारित समय में माइग्रेशन एवं अन्य दस्तावेज जमा न करने पर नामांकन स्वतः रद्द माना जाएगा। मुंविवि के कॉले...