जमशेदपुर, जून 27 -- कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने नोटिस जारी कर पीजी सेमेस्टर-1 की 30 जून को होने वाली परीक्षा को स्थगित करने की सूचना जारी की है। अब यह परीक्षा पांच जुलाई को आयोजित की जाएगी। 30 को दो पाली में पीजी सेमेस्टर-1 की परीक्षा होनी थी। पहली पाली में कॉमर्स, फिजिक्स, रासायन, बोटनी की परीक्षा होनी थी तो वहीं दूसरी पाली में हिन्दी, इंग्लिश, ओड़िया, अर्थशास्त्र, संस्कृत, संथाली की परीक्षा होनी थी। अब यह परीक्षा पांच जुलाई को होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...