मुंगेर, दिसम्बर 24 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंविवि के 20 पीजी विभागों एवं 9 पीजी सेंटरों में सत्र 2025-27 के पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन की प्रक्रिया जारी है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी चौथे मैरिट लिस्ट के तहत चयनित विद्यार्थियों का नामांकन 22 दिसंबर से प्रारंभ हुआ है, जिसकी अंतिम तिथि 24 दिसंबर निर्धारित की गई है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी चौथे मैरिट लिस्ट में कुल 618 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इनमें से अबतक दो दिनों में 190 विद्यार्थियों ने अपने संबंधित पीजी विभाग या पीजी सेंटर में नामांकन करा लिया है। नामांकन से पूर्व विद्यार्थियों को अपने दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य है, जिसके बाद नामांकन शुल्क जमा किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो महेश्वर मिश्रा ने बताया कि इस चरण में रजिस्ट्रेशन की सुव...