साहिबगंज, मार्च 11 -- साहिबगंज। साहिबगंज कॉलेज में पीजी सेमेस्टर वन नये सत्र 2024-26 में पहला फेज में नामांकन पूर्ण होने के बाद दूसरा फेज में नामांकन के लिए दोबारा पोर्टल खोला गया है। यह जानकारी प्राचार्य प्रोफेसर एसआरआई रिवजी ने दी है। उन्होंने बताया कि पहला फेज में हुए नामांकन के बाद बचे शेष सीट के लिए विश्वविद्यालय द्वारा पुनः पोर्टल खोला गया है। वंचित अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करे। वहीं पोर्टल 16 मार्च तक ही खुला रहेगा। साहिबगंज कॉलेज के लिए बॉटनी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, जियोलॉजी, संथाली, उर्दु, फिलोस्फी व साइक्लोजी के लिए आवेदन होगा। इधर प्राचार्य ने बताया कि 20 मार्च को द्वितीय चयन सूची प्रकाशित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...