मुंगेर, जनवरी 17 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय 15 जनवरी से चार परीक्षा केंद्रों पर पीजी सेमेस्टर-एक शैक्षणिक सत्र 2024-26 की परीक्षा शुरू किया है। इसके दूसरे दिन शुक्रवार को दो पालियों में परीक्षा संपन्न कराई गई। इसमें कुल 1355 परीक्षार्थियों में 1350 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया। एमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनोज कुमार मंडल ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-तीन की परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई गई। इसके तहत पहली पाली में ग्रुप-सी में शामिल इतिहास, भूगोल, संस्कृत, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान के सीसी-10 की परीक्षा हुई। इसमें कुल 609 परीक्षार्थियों में 607 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि...