मुंगेर, फरवरी 10 -- मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय पांच फरवरी से दो परीक्षा केंद्रों पर पीजी सेमेस्टर-एक शैक्षणिक सत्र 2024-26 तथा पीजी सेमेस्टर-तीन शैक्षणिक सत्र 2023-25 की परीक्षा संचालित कर रहा है। इसके तहत सोमवार को पांचवे दिन दोनों पालियों में पीजी सेमेस्टर-तीन की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। इस क्रम में पहली पाली के दौरान सेमेस्टर-तीन के ग्रुप-ए में शामिल वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, वाणिज्य, संगीत, बांग्ला, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू तथा दर्शन शास्त्र के पेपर सीसी-तीन तथा दूसरी पाली में पीजी सेमेस्टर-तीन के ग्रुप-बी में शामिल भूगोल, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान तथा समाज शास्त्र के पेपर सीसी-तीन की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...