धनबाद, सितम्बर 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू के पीजी सेमेस्टर टू सत्र 2024-26 के छात्र-छात्राओं की परीक्षा मंगलवार को शुरू होगी। धनबाद पीजी विभाग, आरएसपी झरिया व एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के परीक्षार्थियों के लिए सेंटर बीबीएमकेयू धनबाद के एकेडमिक ब्लॉक को बनाया गया है। वहीं बोकारो में चास कॉलेज में परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पीजी सेमेस्टर टू के परीक्षार्थियों के लिए विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने दिशा निर्देश जारी किया है। विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ धनंजय कुमार सिंह ने जारी निर्देश में कहा है कि परीक्षा के प्रत्येक दिन परीक्षार्थी अपने कॉलेज/ पीजी विभाग के ड्रेस कोड में आएं। परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा। परीक्षा हॉल के अंदर केवल प्रवेश पत्र और आवश्यक लेखन सामग्री ही ले जाने की अनुमति है। उन्हो...