भागलपुर, फरवरी 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता टीएनबी कॉलेज के पीजी रसायन विज्ञान के सेमेस्टर वन के छात्रों ने स्वच्छ भारत अभियान एईसीसी-1 पेपर के प्रोजेक्ट के तहत शनिवार को विभाग में सफाई की और परिसर में पौधा लगाया। इस मौके पर महाविद्यालय के माली सहदेव ने छात्रों को पौधा लगाने और इसके देखभाल करने के तरीके के बारे में बताया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एसएन पांडेय, पीजी रसायन विभाग के अध्यक्ष डॉ. बेलाल अहमद, डॉ. राजीव कुमार सिंह, डॉ. अक्षय कुमार रावत, डॉ. वीरेन्द्र मिश्रा, पीजी छात्र प्रिंस कुमार, आनंद भास्कर, निदा, विकास, रोमा आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...