पूर्णिया, जून 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एक तरफ तो पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा पीजी सत्र 2024-2026 सेकेंड सेमेस्टर में नामांकन की तिथि घोषित की गई,वहीं दूसरी तरफ पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा पीजी सत्र 2024 -26 सेकेंड सेमेस्टर में नामांकित छात्र- छात्राओं का पीजी महाविद्यालयों से नामांकन का रिपोर्ट नहीं मंगवाया गया। पीजी सत्र 2024 -26 के छात्र अभिषेक कुमार, कुमार अभिषेक, शुभम कुमार व सागर कुमार ने बताया कि पीजी सत्र 2024-26 सेकेंड सेमेस्टर में नामांकन करवाने को लेकर कई छात्र छात्राएं छूट गये है। पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन को पीजी सेकेंड सेमेस्टर में नामांकन करवाने की तिथि को विस्तारित करवानी चाहिए। छात्रों ने कहा कि अचानक पीजी सेकेंड सेमेस्टर जून 2025 का आंतरिक परीक्षा का भी तिथि घोषित कर दिया गया है, जिसके कारण छात...