भागलपुर, जुलाई 4 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता पीजी सामाजिक विज्ञान संकाय में रासेयो यूनिट का गठन गुरुवार को किया गया। इसके साथ ही रासेयो के कार्यक्रम पदाधिकारी की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करने का पत्र जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही पीजी सामाजिक विज्ञान संकाय में दाखिला लेने वाले छात्रों को एनएसएस में शामिल हो सकेंगे। रासेयो टीएमबीयू के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राहुल कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय के अधीन कुल 15 विषय हैं, जिसमें तकरीबन दो हजार छात्र हैं। इन छात्रों के लिए 100 की संख्या के साथ एनएसएस की एक इकाई को शुरू किया जा रहा है, जिसमें किसी भी विषय का छात्र कार्यक्रम पदाधिकारी को आवेदन देकर रासेयो में प्रवेश ले सकता है। इसको लेकर कार्यक्रम पदाधिकारी की नियुक्ति के बाद कार्यक्रम पदाधिकारी के स्तर से सूच...