मुंगेर, नवम्बर 12 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के 20 पीजी विभागों तथा 9 पीजी सेंटरों में सत्र 2025-27 के पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब त्रुटि सुधार की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। विश्वविद्यालय ने मंगलवार से आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोला है, जो 12 नवंबर (बुधवार) तक खुला रहेगा। मुंगेर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू ने बताया कि जिन विद्यार्थियों के आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि है, वे 11 व 12 नवंबर को अपने यूज़र आईडी और पासवर्ड के माध्यम से पोर्टल पर लॉगिन कर संशोधन कर सकते हैं। इस अवधि के बाद किसी भी प्रकार के सुधार का अवसर नहीं दिया जाएगा। 17 नवंबर से पहली मेरिट लिस्ट होगी जारी- त्रुटि सुधार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा सभी आवेदनो...