पूर्णिया, सितम्बर 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय ने नये सत्र में पीजी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित कर दी है। पीजी में एडमिशन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय मंगलवार से नामांकन कराने के इच्छुक अभ्यार्थियों से समर्थ पोटर्ल पर ऑनलाइन आवेदन लेगा। इसके निमित्त विश्वविद्यालय के द्वारा समर्थ पोटर्ल खोला जा चुका है। पीजी में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 अक्टूबर तक चलेगी। एमए, एमएससी और एमकॉम में एडमिशन के लिए संबंधित आनर्स विषय में 45 प्रतिशत या स्नातक में 55 प्रतिशत अंक की अहर्ता विश्वविद्यालय के द्वारा निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन में झूठे निशान,गलत जाति या आवेदन पत्र में किसी गलत जानकारी देने वालों का आवेदन अस्वीकृत विश्वविद्यालय के द्वारा कर दिया जायेगा। इसके निमित्त कुलपति प्...