पूर्णिया, जनवरी 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा पीजी सत्र 2024-26 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 4 से 13 फरवरी तक दो परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी। परीक्षा में करीब 2600 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इधर पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के पीजी सत्र 2024-26 प्रथम सेमेस्टर के छात्र- छात्राओं का रजिस्ट्रेशन कार्ड विश्वविद्यालय के द्वारा जारी कर दिया गया है, पर रजिस्ट्रेशन कार्ड पर जन्मतिथि एवं कैटेगरी का उल्लेख नहीं किये जाने पर पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के मन में सवाल उठ रहे हैं कि कहीं रजिस्ट्रेशन कार्ड पर जन्मतिथि अंकित नहीं रहने के चलते भविष्य में कोई परेशानी नहीं खड़ी हो जाए। वहीं पंजीयन कार्ड से इस बार उप कुलसचिव पंजीयन का हस्ताक्षर करने को लेकर बनने वाले कॉलम को ही गायब कर दिया गया ह...