नोएडा, नवम्बर 26 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-66 स्थित मामूरा गांव स्थित एक पीजी में सफाई का काम करने वाले व्यक्ति पर संचालक ने लाखों रुपये चोरी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने फेज-तीन थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिला पीलीभीत के निरंजनकुंज कॉलोनी निवासी संजीव कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि वह मामूरा गांव में रहते हैं। यहीं उन्होंने राजेश चौहान के बिल्डिंग को किराए पर लिया है। इस बिल्डिंग में वह इजी स्टे होम के नाम से पीजी का संचालन करते हैं। पिछले दिनों उन्होंने पीजी के कमरों की साफ-सफाई करने के लिए कमल सिंह नामक व्यक्ति को रखा था। आरोप है कि नौ नवंबर की रात करीब नौ बजे कमल सिंह पीजी में चौथी मंजिल स्थित उनके कमरे से रखे लाखों रुपये लेकर भाग गया। इसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया। कई दिन तक आरोपी से संपर्...