दरभंगा, दिसम्बर 8 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पीजी संगीत व नाट्य विभाग का मामला एक बार फिर गरम हो चुका है। रविवार को स्थानीय प्रशासन भवन खाली कराने पहुंचा, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ। विवि प्रशासन ने प्रशासन से परीक्षा का हवाला देते हुए 26 दिसंबर तक का समय मांगा है। गौरतलब है कि जिस भवन में वर्तमान में लनामिवि का स्नातकोत्तर संगीत एवं नाट्य विभाग संचालित हो रहा है, उसके स्वामित्व को लेकर राज दरभंगा एवं विवि प्रशासन के बीच विवाद पुराना है। 1989 में यह मामला कोर्ट में पहुंचा। 36 वर्ष बाद कोर्ट ने इस मामले में दरभंगा को भवन का स्वामित्व देने का निर्णय दिया है। इसी आलोक में प्रशासन की ओर से भवन को खाली कराने का प्रयास किया गया। हालांकि लनामिवि की रजिस्ट्रार डॉ. दिव्या रानी हंसदा का कहना है कि इस भवन को खा...