आरा, दिसम्बर 4 -- आरा, निप्र.। स्नातकोत्तर शिक्षक संघ वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के तत्वावधान में आम सभा की बैठक हुई। बैठक में संघ के दो वर्ष पूर्ण होने के पश्चात चुनाव कराने के मुद्दे पर चर्चा हुई। सभी सदस्यों ने लोकतांत्रिक रूप से चुनाव कराने पर सहमति जताई। इसकी जिम्मेदारी वर्तमान अध्यक्ष डॉ अमित कुमार और सचिव डॉ आमिर महमूद को दी गई। आम सभा में बजट पर चर्चा करते हुए आय-व्यय का पूरा ब्योरा कोषाध्यक्ष डॉ रामधनी राम द्वारा रखा गया। उपाध्यक्ष डॉ रमेश कुमार और संयुक्त महासचिव डॉ किरण कुमारी सहित प्रो उमेश कुमार, प्रो किस्मत कुमार सिंह, प्रो फरीदा बानो, प्रो जसवंत, प्रो डीपी वर्धन, डॉ वकारू जमा, डॉ अरमान, डॉ रमेश सिंह, डॉ लक्ष्मी कुमारी, डॉ फौजिया रहमान, डॉ पूर्ति माहौर, डॉ प्रियंका पाठक, डॉ अमरेंद्र नारायण, डॉ कुमारी प्रतिज्ञा, डॉ दीपक...