हजारीबाग, फरवरी 10 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विभावि के स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों को विभागाध्यक्ष डॉ अविनाश कुमार ने रविवार को बड़कागांव के बरसोपानी प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण क्षेत्र का शैक्षणिक भ्रमण करवाया । विभागाध्यक्ष ने छात्रों को वहाँ के पौधों की जनकारी देते हुए बताया की बरसोपानी की गुफा में नमी और आद्रता होने के कारण यहां निम्न वर्गीय पौधों की भरमार है। उसके बाद छात्रों ने अपने पाठ्यक्रम से संबंधित विभिन्न प्रकार के शैवाल एल्गी, लिवरवर्ट या ब्रायोफाइट और फर्न आदि के अनेक नमूने का संग्रह किया । इन एकत्रित किये गए पौधों के नमूनों को विद्यार्थी विस्तृत रूप में समझेंगे । विभागाध्यक्ष ने बताया की इस तरह की गतिविधियों से ना सिर्फ छात्रों को प्रकृति से जुड़ कर पौधों को उनके प्राकृतिक स्थान पर देखने और पढ़ने...