मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अंकित कुमार किशन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को पीजी चतुर्थ सेमेस्टर (सत्र-2023-25) के परीक्षा परिणाम में आई त्रुटि को लेकर परीक्षा नियंत्रक से मिला। विवि अध्यक्ष ने कहा कि पांच दिसंबर को रिजल्ट जारी किया गया, जिसमें 40% छात्र-छात्राओं का परिणाम अबतक अपडेट नहीं हुआ है। परिणाम लंबित रहने के कारण वे मानसिक तनाव में हैं। आरएलएसवाई कॉलेज बेतिया के कुछ छात्रों का परीक्षा परिणाम अभी तक लंबित है। बकौल अध्यक्ष परीक्षा नियंत्रक ने 10-15 दिनों में रिजल्ट को सही कर प्रकाशित कर देने का आश्वासन दिया है। मौके पर उपाध्यक्ष गोलू ठाकुर, महासचिव अंकित सिंह, आदर्श सिंह, निखिल सिंह, सचिव आदर्श कुमार व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...