भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में पीजी सेमेस्टर-1 (सत्र : 2025-27) में नामांकन की प्रक्रिया ऑफलाइन ही होगी। कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा के आदेश के बाद नामांकन शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। इसको लेकर सोमवार को डीएसडब्ल्यू डॉ. अर्चना साह की अध्यक्षता में नामांकन समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें कई डीनों के अलावा मुख्यालय के कॉलेजों के प्राचार्य और प्रोफेसर इंचार्ज शामिल हुए। डीएसडब्ल्यू डॉ. साह ने बताया कि बैठक में स्नातक सेमेस्टर-1 (सत्र : 2025-29) की खाली सीटों पर विद्यार्थियों को नामांकन का एक और मौका देने की चर्चा हुई, लेकिन चर्चा के दौरान सदस्यों ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद नामांकन तिथि को 15 दिनों के लिए जुलाई में बढ़ाया गया था। एक जुलाई से कक्षा शुरू हो गई है। सिलेबस की काफी पढ़ाई निकल चुक...