मुजफ्फरपुर, अप्रैल 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में पीजी में सीट बढ़ाने के लिए विवि प्रशासन विभागाध्यक्षों से बात करेगा। कई छात्र संघों ने पीजी में जूलॉली, हिस्ट्री, साइकोलॉजी विषयों में सीट बढ़ाने मांग की थी। इसके बाद डीएसडब्ल्यू ने छात्रों की मांग पर सीट बढ़ाने के लिए फाइल बढ़ाई थी। अबतक इसपर कोई फैसला नहीं हुआ है। उधर, बिहार विवि में स्नातक में भी नामांकन के लिए अगले हफ्ते बैठक होगी। बैठक में स्नातक नामांकन प्रवेश परीक्षा और सीट बढ़ाने पर भी चर्चा की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...