गुड़गांव, अक्टूबर 9 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। एक पीजी (पेइंग गेस्ट हाउस) में सोमवार देर शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब वहां रहने वाले एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। युवक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी दिवाकर चौधरी के रूप में हुई है। वह पालम विहार स्थित सपना पीजी के कमरा नंबर 303 में किराए पर रहता था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब 6:30 बजे दिवाकर चौधरी ने जहरीला पदार्थ खाने के बाद अपने चाचा को फोन पर इसकी जानकारी दी। दिवाकर के चाचा ने तुरंत गुरुग्राम पुलिस को घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही पालम विहार थाने की पुलिस टीम और ईआरवी (आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन) मौके पर पहुंची...