मुजफ्फरपुर, अप्रैल 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में पीजी के सात विषयों में दस प्रतिशत सीटें बढ़ेंगी। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में गुरुवार को नामांकन समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। जिन विषयों में दस प्रतिशत सीटें बढ़ाई जायेंगी, उनमें जूलॉजी, कॉमर्स, हिन्दी, हिस्ट्री, साइकोलॉजी, राजनीति विज्ञान और गणित शामिल हैं। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि अगले सत्र से यह सीटें इन विषयों में बढ़ेंगी। अगले सत्र से पीजी में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। नामांकन समिति की बैठक में स्नातक में भी दाखिला प्रवेश परीक्षा से लेने की बात कही गई, लेकिन सदस्यों ने कहा कि इसपर अगले साल से विचार किया जायेगा। बैठक में तय किया गया कि स्नातक में सीटें बढ़ाने के लिए एक कमेटी का गठन किया जायेगा। यह कमेटी देखे...