मुजफ्फरपुर, फरवरी 13 -- मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विवि में पीजी प्रथम सेमेस्टर में हो रहे नामांकन में फीस की समस्या को लेकर छात्र जदयू का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय से मिला। छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अंकित कुमार किशन ने कहा कि सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय के विभाग के नामांकन शुल्क में समानता होनी चाहिए। मांग की गई कि विषयवार एक शुल्क निर्धारित हो और सभी कॉलेज व पीजी विभाग को यह आदेश दिया जाए की जो शुक्ल विश्वविद्यालय के द्वारा निर्धारित किया जाए वहीं लिया जाए। वहीं, वीसी ने मामले में छात्र कल्यान पदाधिकारी को इस पर संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द नामांकन शुल्क में एकरूपता लाने को कहा। इसके बाद सूचना के तौर पर छात्र कल्यान पदाधिकारी को भी छात्र जदयू ने ज्ञापन सौंपा। मौके पर गोलू ठाकुर, रॉकी, राजा बाबू, अंकित ...