प्रयागराज, मई 15 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परास्नातक (पीजी) पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट https://aupravesh2025.cbtexam.in पर 25 अप्रैल से शुरू है। आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई यानी शुक्रवार तक है। अभ्यर्थियों के पास आवेदन के लिए एक दिन शेष है। गुरुवार की शाम तक 21996 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन फार्म भर दिया है। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति ने बताया कि इविवि एवं संघटक महाविद्यालयों में पीजी के कुल 55 विषयों में 7231 सीटों पर दाखिले होने हैं। इनके लिए 46303 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है, जबकि 21996 फीस जमा कर अंतिम रूप से फार्म को सब्मिट कर दिया है। उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए कुलपति के पास प्रस्ताव भेजा गया है। अनुमति मिलने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। परंपरागत परास्नातक पाठ्यक्रम पीजी...