पूर्णिया, नवम्बर 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग के साथ विश्वविद्यालय के अधीनस्थ सभी पीजी कॉलेजों में मेरिट लिस्ट के आधार पर नये सत्र में पीजी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय के द्वारा पीजी नामांकन को लेकर विभिन्न विषयों के लिए अलग-अलग तिथियां निर्धारित की गई है। मंगलवार को पहले दिन विश्वविद्यालय के पीजी विभाग के साथ पूर्णिया महिला कॉलेज,अररिया कॉलेज और पूर्णिया कॉलेज में होमसायंस, सोशियोलॉजी, जियोग्राफी और मैथिली विषय में नामांकन लेने के लिए प्रमाणपत्रों का सत्यापन कार्य किया गया। इधर पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा पीजी नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी किये जाने के बाद अभ्यार्थियों को भेजे गये मेल में यूजी अंकित कर दिया गया है, जिससे अभ्यार्थी भी पेशोपेश में पड़ गये हैं। ह...