पूर्णिया, नवम्बर 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीजी में नामांकन के लिए रिक्त बचे सीटों को सार्वजनिक करने की मांग मुखर हो रही है। शनिवार को छात्र नेता सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर अरविंद कुमार वर्मा से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है। आवेदन में उल्लेख किया है कि पीजी सत्र 2025-27 में प्रथम मेधा सूची के आधार पर नामांकन की तिथि समाप्त हो गयी है। विश्वविद्यालय को सभी पीजी कॉलेजों की रिक्त सीटें सार्वजनिक करनी चाहिए। पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा पीजी सेकेंड मेधा सूची जब जारी किया जायेगा तो छात्र छात्राओं के लिए एलॉटमेंट लेटर पर डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन करवाने को लेकर तिथि, समय व डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन करवाने को लेकर स्थल का नाम व रूम नंबर का जिक्र करवाने की मांग डीएसडब्ल्यू से उन्होंने की है।

हिंदी ह...