सीवान, मई 18 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जेपीयू के अंगीभूत कॉलेजों में सीबीसीएस पीजी सत्र 2023-25 रेगुरल कोर्स में हो रही पीजी की पढ़ाई को ले नामांकन फॉर्म भरने का शिड्यूल समाप्त होने के बाद नामांकन की तिथि भी 17 मई शनिवार को समाप्त हो गई। बावजूद, शहर व शहर से सटे ग्रामीण इलाके के काफी संख्या में छात्र-छात्राएं नामांकन कराने से वंचित रह गए। कारण कि जेपीयू द्वारा नामांकन के लिए पूरा समय नहीं दिए जाने के कारण छात्र पीजी के नए सत्र में नामांकन लेने से वंचित रह गए। बताया जा रहा कि पीजी सेमेस्टर-1 सत्र 2023-25 में प्रोविजनल एडमिशन के लिए जेपीयू द्वारा जारी पहली मेरिट सूची के अनुसार, 17 मई को नामांकन की तिथि समाप्त हो गई। जिले में जेपीयू के अंगीभूत डीएवी पीजी कॉलेज व नारायण कॉलेज गोरेयाकोठी में पहली मेरिट लिस्ट के अनुसार, करीब 40 फीसदी सीट...