मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में 22 दिसंबर से पीजी में दाखिले के लिए आवेदन लिया जायेगा। आवेदन 10 जनवरी तक किया जा सकेगा। आवेदन सत्र 2025-27 के लिए लिया जायेगा। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि कुलपति के आदेश के बाद आवेदन के लिए पोर्टल खोला जा रहा है। इसबार भी छात्रों को स्नातक में आये नंबर के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार होगी। पिछले वर्ष पीजी में प्रवेश परीक्षा की घोषणा की गई थी, लेकिन इस वर्ष ओल्ड कोर्स का अंतिम सत्र होने के कारण नंबर के आधार पर ही दाखिला लिया जायेगा। डीएसडब्ल्यू का कहना है कि कुलपति से आदेश मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी। पिछले वर्ष 11 हजार सीटों पर दाखिला लिया गया था। बीआरएबीयू समेत सभी विश्वविद्यालयों में वर्ष 2027 से एक वर्षीय पीजी शुरू हो जायेगा। पीजी में न...