छपरा, मई 21 -- छपरा। जय प्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर सत्र 2023-25 में नामांकन को लेकर एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है। विश्वविद्यालय ने पहले ही स्नातकोत्तर विभागों एवं संबंधित अंगीभूत महाविद्यालयों में नामांकन की अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित की थी, लेकिन कई छात्र-छात्राओं के आवेदन त्रुटिपूर्ण पाए गए थे। ऐसे छात्रों को त्रुटि सुधार के लिए 18 से 20 मई तक का समय दिया गया था, और उन्हें विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से सुधार करना था। अब विश्वविद्यालय उन छात्रों की संशोधित सूची 21 मई को वेबसाइट पर जारी किया है। संशोधित सूची में शामिल छात्र-छात्राएं 22 मई तक संबंधित विभागों या महाविद्यालयों में जाकर अपना नामांकन पूरा कर सकते हैं।कुलपति के आदेशानुसार छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राणा विक्रम सिंह ने पत्र जारी किया है...