मुजफ्फरपुर, फरवरी 12 -- मुजफ्फरपुर। बिहार विश्वविद्यालय में पीजी प्रथम सेमेस्टर में छात्राओं और एससी-एसटी छात्रों से फीस लेने के आदेश पर छात्र संगठन आक्रोशित हो गए हैं। छात्र संगठनों का कहना है कि सरकार ने पीजी तक छात्राओं और एससी-एसटी छात्रों को मुफ्त शिक्षा की घोषणा की है, इसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने फीस लेने का आदेश जारी कर दिया। छात्र नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय खुलने के बाद फीस के मुद्दे पर कुलपति से बात की जाएगी। सकारात्मक निर्णय नहीं होने पर छात्र फिर से आंदोलन की रणनीति बनाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...